टीकमगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके माहौर ने बताया कि टीकमगढ़ जिले के विकासखण्ड पलेरा के ग्राम नुना में 5 मई 2023 को शरीर में दानों के साथ बुखार के प्रकरण प्रकाश में आये थे। प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा ग्राम में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से एक्टिव फीवर सर्वे 5 मई से 21 मई 2023 तक कराया गया। सर्वे में ग्राम की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कुल 807 परिवारों के 2238 पुरुष एवं 1815 महिलाओं का सर्वे किया गया,जिसमें 5 प्रकरण (3 महिला एवं 2 पुरुष रोगी) पाये गये।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 महेन्द्र पटेल द्वारा रोगियों को ईलाज प्रदान किया गया जो पूर्णतः ठीक हैं। 22 मई 2023 को सर्वे में 4 नये रोगी दाने के साथ बुखार (चिकनपॉक्स) के पाये गये। उक्त को ग्राम में ही उपचार प्रदान किया गया।
सीएमएचओ डॉ. माहौर ने बताया कि सभी को सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई है। उक्त रोगी पूर्णतः ठीक है, स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है। ग्राम में सतत् निगरानी रखने एवं पीडितों के उपचार एवं उनसे सतत् सम्पर्क हेतु निर्देशित किया गया है।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments