टीकमगढ़ जिले में आए दिन मौसम में बदलाव हो रहा है जिसके चलते शहर एवं ग्रामीण इलाकों में वायरल फीवर सर्दी जुखाम जैसी अन्य बीमारियां हो रही हैं जिस को दूर करने के लिए आज डॉ विनोद कुमार राय एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पना राय के द्वारा हरपुरागाँव में नि:शुल्क हेल्थ चेकप केम्प लगाया गया जिसमें बी.पी.,शुगर,जेनरल चेकप निशुल्क किया गया ,साथ ही स्वस्थ कैसे रहना है गाँव के लोगों को जानकारी डॉक्टर विनोद राय के द्वारा दी गई,ओर बी.पी.शुगर,गैस,ऐसिडीटी, बुखार,दर्द की दबा का निशुल्क वितरण किया गया...केम्प में डॉक्टर विनोद राय ,डॉ कल्पना राय (स्त्रीरोग )नीरज पराशर, एस.पी.गोस्वामी,दीपक,राजाराम रजनी,
उर्मिला,मोनिका रही
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments