दिनांक 05.05.23 को सूचनाकर्ता घनश्याम पिता स्व. पूरन आदिवासी उम्र 30 साल निवासी कैलपुरा थाना वल्देवगढ ने सुबह थाना पर आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 04.05.23 के शाम करीब 03 बजे मजदूरी से गुम्मा बनाने के लिये लखेरी चला गया था लड़की रामा आदिवासी व लडका जयकुमार को घर छोड़ गया था। जो शाम करीब 06 बजे मजदूरी कर घर वापस आया तो लडकी रामा आदिवासी कपडा ओड़े हुये तखत पर लेटी हुई थी तो मैने लड़की रामा से कहा कि बड़े जल्दी सो गई हो तो मैने हिलाया डुलाया तो उसके शरीर ने कोई हरकत नहीं की और मुंह से लार आ रही थी लड़की खत्म हो गई थी। घर परिवार में कोई न होने से रात मे रिपोर्ट करने नहीं आ पाया था आज अपने भाई के साथ रिपोर्ट करने आया हूँ मुझे कोई जानकारी नही है कि लड़की रामा की मौत कैसे हुई है। सो रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये। रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 27 / 23 धारा 174 कामय कर जांच में लिया गया।
उक्त मर्ग सदर की सूचना पर थाना प्रभारी बल्देवगढ़ एवं उनि एन.एल ठाकुल मय दल-बल के मौके पर पहुचकर मृतिका के शव को देखा गया जो मामला संदेहास्पद पाये जाने से घटना स्थल को सुरक्षित किया जाकर वरिष्ठ अधिकारीगणों को उक्त संबंध में सूचित किया गया जो पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा एफएसएल अधिकारी प्रदीप यादव एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी सुश्री प्रिया सिंधीं को घटना स्थल भेजा गया। एवं
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर जांच टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
पीएम रिपोर्ट के आधार पर दौरान जांच प्रकरण में मृतिका की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गला दवाकर हत्या करना पाया गया। जो मर्ग जांच उपरांत आई साक्ष्य के आधार पर अपराध क. 161/ 23 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण की विवेचना में दिनांक 06.05.23 को ग्राम कैलपुरा में पूछताछ के दौरान लोगो के द्वारा दिनांक 04.05.23 के करीब 02.30 बजे मृतिका का पिता घनश्याम शराब के नशे में मृतिका व उसके लड़के को पड़ोस में स्थित लक्ष्मण गौड़ के यहां टीबी देखने पर गाली गुप्तार करता हुआ व चिल्लाते हुये अपने घर आया था उक्त संबंध में साक्षी लक्ष्मण गौढ एवं मृतिका का भाई जयकुमार उम्र 08 साल एवं मृतिका का चाचा पप्पू निवासी कैलपुरा को थाना लाकर पृथक-पृथक पूछताछ की गई पूछताछ में मृतिका के पिता घनश्याम आदिवासी पिता स्व. पूरन आदिवासी उम्र 34 साल निवासी कैलपुरा द्वारा हत्या करना पाया गया एवं गुमराह करने के लिये मृतिका को तखत पर लिटा दिया। आरोपी उपरोक्त को दिनांक 06.05.23 को रात्रि में पूछताछ के बाद गिर. किया गया। जिसे आज दिनांक 07.05.23 को न्यायालय पेश किया जावेगा।
दिनांक 04.05.23 को मृतिका का पिता घनश्याम आदिवासी दोपहर 02:30 बजे करीब शराब के नशें में लखेरी से मजदूरी कर घर वापस आया तो गाय घर में घूसी थी गाय के द्वारा आटा फैला दिया था जो मृतिका व उसका भाई पडोस में लक्ष्मण गोंड के यहां टीवी देख रहे थे जो वहां से बच्चो को गाली गलौच करता हुआ कमरे के अंदर लाया और आटा फैलने से नाराज होकर अपनी लडकी (मृतिका) से बाद-विवाद कर मारपीट करने लगा जब मृतिका द्वारा आरोपी घनश्याम को जबाव दिया (मुंह चलाया तो मृतिका का पिता आरोपी घनश्याम आदिवासी ने आक्रोश में आकर घर के उपर लकड़ी की मैं मयारी पर झूले के लिये टंगी साड़ी से मृतिका का गला दबाकर हत्या कर दी।
कार्यवाही में प्रदीप यादव (एफएसएल अधिकारी) , थाना प्रभारी उनि. अमित साहू, उनि. एनएल. ठाकुर, प्र.आर. रज्जन रैकवार, आर. राहुल, आर. नरेन्द्र जाट, आर. अनुज, की सराहनीय भूमिका रही।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments