Header Ads Widget

आजाद खान बने पुलिस एवं जनता की निगाह में हीरो नोटों से भरा पर्स लौटाया पुलिस ने किया सम्मान

टीकमगढ़ / एक गरीब व्यक्ति को जब नोटों से भरा पर्स मिल जाए तो वह आखिर क्या करेगा या तो वह उस पर्स को छुपा लेगा या फिर इंसानियत के नाते उसे वह उस व्यक्ति तक पहुंचाएगा जिसका वह पर्स है बिल्कुल ऐसा ही मामला आज टीकमगढ़ लक्कड़खाना निवासी आजाद खान महावीर गार्डन के पास से रिक्शा में लकड़ी लेकर जा रहा था,तभी उसे रास्ते में मामोन दरवाजे के पास एक पैसों से भरा पर्स मिला,जब उसने पर्स खोलकर देखा तो उसमें काफी मात्रा में पैसे और जरूरी कागजात थे, इसके बाद वह अपनी दुकान पर पंहुचा और उसने यही बात अपने दोस्त को बताई और दोनों ने सलाह की यह पर्स किसी जरूरतमंद व्यक्ति का होगा इसलिए इसको कोतवाली में देना चाहिए, जिसके बाद दोनों व्यक्ति कोतवाली थाने पहुंचे जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी को पैसों से भरा पर्स दिया, और पूरी घटना से अवगत कराया, जब थाना प्रभारी मनीष कुमार ने पैसों का पर्स खोलकर देखा तो लगभग उसमें ₹19000 थे और जरूरी कागजात थे, और कोतवाली प्रभारी ने पर्स मालिक को तत्काल संपर्क किया, और उसे थाने बुलाया, जिसके बाद कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार ने तत्काल पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को पूरा मामला बताया, और एसपी रोहित काशवानी ने दोनों व्यक्ति की ईमानदारी को देखकर दोनों को एसपी कार्यालय बुलाया जहां दोनों व्यक्ति का सम्मान एवं पुरस्कृत किया गया और पर्स मालिक को उसका पर्स लौटाया गया।


टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरीद रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments