10वी पड़े युवा-युवती, माताएं आदि स्वयंसेवक के रूप में बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करेंगे।
ग्वालियर । जिले में कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने वाले बच्चों के शैक्षिक सुधार हेतु ग्रीष्मकालीन अवधि के दौरान बच्चों की पढ़ने एवं गणितीय सुधार के लिए प्रथम संस्था के सहयोग से गांव के स्वयंसेवक कैम्प का संचालन कर रहे हैं यह समर कैम्प मई माह से प्रारंभ होकर मध्य जून तक चलेगा । प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला प्रभारी आशीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में समर कैंप के माध्यम से ऐसे बच्चे जिन्हें भाषा पढ़ने में कठिनाई हो रही है उनकी बुनियादी पढ़ने लिखने और अभिव्यक्ति की दक्षता में सुधार के लिए कार्य किया जा रहा है । इस कैंप में मौखिक एवं लिखित रूप से अपने विचारों को अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता दी जा रही है। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संभाग समन्वयक अनिल भारद्वाज ने बताया कि समर कैंप ग्वालियर जिले के प्रत्येक गांव में संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है जो की जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से एवं गांव के स्वयंसेवकों के सहयोग से बच्चों की पढ़ाई में मदद हेतु संचालित किया जा रहा है गांव के 12 से 15 बच्चों का समूह बनाकर प्रथम के दिशा निर्देश एवं साहित्य की मदद से कैंप का संचालन किया जाएगा। इस कैंप में पहले बच्चों की प्रारंभिक पढ़ने की जांच की जाएगी एवं 4 सप्ताह के संचालन के बाद बच्चों की अंतिम जांच की जाएगी । जिससे बच्चों की प्रगति की जांच कर सके । इस दौरान सिरोल गांव के कैम्प में विजिट की गई। कैम्प में शामिल होने के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
0 Comments