टीकमगढ़ जिले में संचालित गुरु हरकृष्ण सेकेंडरी स्कूल में आज अंतरराष्ट्रीय जेब विविधता के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में मध्य प्रदेश वन परीक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए बताया गया है कि श्री गुरू हरकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर मध्य प्रदेश वन विभाग अधिकारी द्वारा निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें गुरू नानक संस्कार एवं श्री गुरू हरकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को वन विभाग अधिकारी, डिप्टी रेंजर संजय शर्मा एवं समस्त वन विभाग स्टाफ द्वारा पुरस्कृत किया गया l साथ ही इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर कमल प्रसाद मिश्रा, चेयरमैन श्रीमती हरमिनदर कौर, प्रिन्सिपल श्रीमती वर्षा झाम, शिक्षकगण, श्रोतागण एवं अभिभावक जन उपस्थित रहे l
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments