टीकमगढ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये थाना चंदेरा पुलिस द्वारा दिनांक 11/5/23 को मैंदवारा नदी के पास से आरोपी सोनू पिता नेपाल यादव उम्र 20 साल निवासी मैदवारा के कब्जे से एक लाल रंग का महिन्द्रा 265 DI XP PLUS कम्पनी का टेक्ट्रर मय रेत से भरी ट्राली के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में उनि शैलेन्द्र सक्सेना थाना प्रभारी चंदेरा, आर 442 विकास मौबे, आर 84 राजवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments