Header Ads Widget

ग्राम पंचायत अस्तोंन में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का विधायक राकेश गिरि ने किया भूमिपूजन

टीकमगढ़। ग्राम पंचायत अस्तौन में विद्युत उपकेंद्र का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक राकेश गिरी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में ग्रामीण एवं वरिष्ठ जनों ने विधायक राकेश गिरी का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया वहीं विधायक राकेश गिरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके साथ ही विधायक राकेश गिरी ने 2.70 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का विधि विधान से भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में विधायक राकेश जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज अस्तौंन में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का भूमि पूजन कर दिया गया है जिसका कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा इस विद्युत उपकेंद्र से आसपास के क्षेत्र तक बिजली पहुंचाई जाएगी जिससे कि ग्रामीण लोगों को बिजली की समस्या ना हो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मेरे द्वारा लगातार बिजली जैसी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि अब ग्राम में रहने वाले ग्रामीणों को भी बिजली की समस्या नहीं होगी इस विद्युत उप केंद्र के निर्माण होने से लोगों को पर्याप्त बिजली की सुविधा मिलेगी।
वही विधायक राकेश गिरी ने बताया कि इस उपकेंद्र में 4 फीडर निकाले जाएंगे जिसमें अस्तौंन खास घरेलू फीडर, अस्तौंन कृषि फीडर, सगरबारा घरेलू फीडर, सगरबारा कृषि फीडर बनाए जाएंगे। इस उपकेन्द्र से लगभग 20 गांव को कुंडेश्वर, गणेशगंज,अस्तौंन नीमखेरा , चरपुवा, जुड़ावन, सगरबारा, बृजपुरा, पहाड़ी तिलवारन, सूरजपुरा, पांडेर, हरपुरा, वरखिरिया, घाट खिरिया, धनवाहा, सुजानपुरा , नचनवारा इत्यादि उच्च गुणवत्ता पूर्ण निर्बाध विद्युत प्रदाय होगी।
इस मौके पर एसके त्रिपाठी अधीक्षण अभियंता सहित वरिष्ठ जन व ग्रामीण जन मौजूद रहे।

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments