Header Ads Widget

थाना दिगौडा पुलिस ने 3,000 रूपया के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा फरार एवं इनामी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना दिगौडा के अप० कं0 36/ 23 धारा 379 ताहि0 में फरार चल रहें 3,000 हजार रूपये के ईनामी आरोपी गजेन्द्र सिंह पिता रावराजा सिंह बुन्देला उम्र 25 साल निवासी सैराई थाना दिगौडा को आज दिनांक 04.05.2023 को ग्राम सैराई से दिगोडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर मान० न्यायालय टीकमगढ के समक्ष जे.आर. पर पेश किया गया। 
आरोपी गजेन्द्र सिंह के विरूद्ध थाना पर अन्य अपराध भी पंजीबद्ध हैं।
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दिगोड़ा निरीक्षक मैना पटैल, सउनि कल्याण सिंह, सउनि मुन्नालाल, प्र०आर० विजय सिंह, प्र०आर० मुकेश राय, आर0 सुनील सेन का सराहनीय योगदान रहा।


टीकमगढ़ घर पहुंचे गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments