टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी जी एवं अति. पुलिस सीताराम ससत्या टीकमगढ के निर्देशन व एसडीओपी अभिषेक गौतम जतारा के मार्गदर्शन मे इनामी / फरारी, स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा थाना बम्हौरी कला के प्रकरण क्रमांक 878/ 2016 मे दो वर्ष से फरार चल रहे 2000 रु. के इनामी स्थाई वारंटी श्यामलाल पिता मलखान यादव निवासी ग्राम सुजानपुरा थाना बल्देवगढ जिला टीकमगढ म.प्र. को वादशाहपुर बस स्टेण्ड थाना बादशाहपुर गुङगांव हरियाणा से गिरफ्तार किया गया और न्यायालय जतारा मे पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि रश्मि जैन, प्रआर 156 शैलेन्द सिंह, प्रआर 371 रहमान खान (सायबर सेल), आर 174 चन्दन प्रजापति की विशेष भूमिका रही
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments