टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सूबेदार आर्या पाराशर द्वारा बीते रोज सागर वायपास रोड टीकमगढ़ पर वाहन चैकिंग की जा रही थी उसी दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0687, एमपी 20 एचबी 6549, एमपी 20 एचबी 6838, काफी ओव्हरलोड दिख रहे थे जिसे रोककर कागजात चैक किये तो धारा 77/177, 114/177, 113/194 एमव्ही एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना पूर्ण कर चालान ट्रक चालक दयाराम पिता पुन्नू अहिरवार उम्र 33 साल निवासी ग्राम चैनपुरा थाना बटियागढ जिला दमोह, नीरज पिता छोटेलाल अहिरवार उम्र 30 साल निवासी चैनपुर थाना नरसिंहगढ जिला दमोह, रवि पिता कल्लू यादव उम्र 24 साल निवासी आम चौपरा जिला दमोह के विरूद्ध सीजेएम न्यायालय टीकमगढ़ पेश किया गया, न्यायालय टीकमगढ़ द्वारा वाहन स्वामी दयाराम पिता पुन्नू अहिरवार उम्र 33 साल निवासी ग्राम चैनपुरा थाना बटियागढ जिला दमोह का 31600 रूपये, नीरज पिता छोटेलाल अहिरवार उम्र 30 साल निवासी चैनपुर थाना नरसिंहगढ जिला दमोह, का 29,780 रूपये, रवि पिता कल्लू यादव उम्र 24 साल निवासी आम चौपरा जिला दमोह का 23,000 रूपये, कुल तीन ट्रक चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर कुल 84,380 का जुर्माना बसूल किया गया। उक्त कार्य में , सूबेदार आर्या पाराशर, सउनि दयाराम चक्रवर्ती, प्र.आर.208 रीतेश पाटौदिया, आर. 559 अवधेश यादव, आर. 415 आदित्य का सराहनीय कार्य रहा है।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments