Header Ads Widget

थाना लिधौरा मे देर रात्री में डी0जे0 बजाने पर डी0जे0 जप्त

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में शादी समारोह मे देर रात्री मे डी0जे0 बजाने वालो के विरुध्द चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी थाना लिधौरा के नेतत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/05/23 को मुखविर की सूचना पर आरोप अनीश पिता मुनिम खान उम्र 32 साल नि० लारौन थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ को सतधारा खिरक लिधौरा मे रात्री करीब 12.30 बजे जो तेज आवाज मे बजाने पर एक मारस्ल बिना नम्बर की मोडिफाईड डी0जे0 वाहन को जप्त कर आरोपी चालक उपरोक्त के विरूद्ध अपराध क्र0 94 / 23 धारा 283 ता0हि0, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 7/15, 130/177 एमव्ही एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी0 संतोष चौरसिया, उनि0 रामसिया चौधरी, प्र0आर0 112 राजेश कुमार, आर0 138 ललित, आर0 389 बृजप्रताप, आर0 622 अंकुल, म0आर0 659 मनीषा, एनआरएस धर्मेन्द्र राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments