टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस सीताराम सत्या एवं एस. डी. ओ. (पी) वी० डी० त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अवैध शराब अवैध हथियार, अवैध रेत उत्खनन की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है जो थाना देहात क्षेत्र में अवैध शराब हथियार/ रेल उत्खनन की धरपकड़ हेतु टीम गठित कर टीम में सउनि0 राजेन्द्र यादव, प्रआर0 224 तरवेज आर0 20 मनोज, आर0 581 सतीश दुबे द्वारा भ्रमण दौरान मुखविर की सूचना पर नारगुड़ा आम रोड से आरोपी बृजेन्द्र सिंह पिता सुखनंदन यादव उम्र 26 साल निवासी देवरहा थाना जतारा द्वारा एक महेन्द्रा ट्रैक्टर क० MP36A49147 मय रेत भरी ट्राली में चोरी से रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन करते हुये पाया गया आरोपी के कब्जे से विधिवत ट्रैक्टर ट्राली मय खनिज रेत के आरोपी बृजेन्द्र सिंह पिता सुखनंदन यादव उम्र 26 साल निवासी देवरहा थाना जतारा के कब्जे से जप्त कर आरोपी उक्त के विरुद्ध थाना देहात में अप0क्र0 149/23 धारा 379 साहि0 अपराध पंजीबंद किया गया है।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments