टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस सीताराम सत्या एंव एस. डी. ओ. (पी) बी डी त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे अवैध शराब अवैध हथियार, अवैध रेत उत्खनन की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है जो थाना देहात क्षेत्र में अवैध शराब / हथियार / रेत उत्खनन की धरपकड हेतु टीम गठित कर टीम में निरी0 प्रीति भार्गव, सउनि0 राजेन्द्र यादव प्रआर0 144 रविन्द्र यादव, प्रआर0 155 लतीफ खान, आर0 581 सतीश दुबे, आर0 20 मनोज नायक के भ्रमण दौरान मुखविर की सूचना पर गुचाई खिरक मवई व छीपोन रास्ता से आरोपी आरोपी मेहरबान सिंह पिता दयाराम लोधी निवासी मबई द्वारा एक महेन्द्रा ट्रैक्टर क्र0 mp 36 AA 6905 ट्राली में एवं मुकेश पिता रामदास रैकवार उम्र 31 साल निवासी बल्देवगढ द्वारा एक महेन्द्रा टैक्टर क्र0 MP 15 F 5928 ट्राली में चोरी से रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन करते हुये पाया गया आरोपी के कब्जे से विधिवत ट्रैक्टर ट्राली मय खनिज रेत के जप्त कर आरोपी मेहरबान सिंह पिता दयाराम लोधी निवासी मबई के विरुद्ध थाना देहात में अप0क्र0 136/ 23 धारा 379 ताहि0 एवं आरोपी मुकेश पिता रामदास रैकवार उम्र 31 साल निवासी बल्देवगढ केविरुद्ध अपराध क्र0 137/23 धारा 379 ताहि0 के विरुद्ध अपराध पंजीवंद्ध किया गया है
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments