Header Ads Widget

सांसद वीरेंद्र कुमार पहुंचे जगतनगर जन चौपाल में लोगों की सुनी समस्याएं

टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत मोहनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत जगतनगर में जन चौपाल का आयोजन किया गया सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने लोगों की सुनी समस्याएं समस्याओं को लेकर तुरंत अधिकारियों को दिए निर्देश प्राप्त आवेदनों में शौचालय प्रधानमंत्री आवास बीपीएल कार्ड लाडली बहना योजना बिजली संबंधी जगत नगर मैं मेन सड़क से माते रोड निर्माण सुदूर सड़क संबंधी नंदनपुर से चलोखा तक सुदूर सड़क इसी दौरान गणेशी लाल नायक मंडल अध्यक्ष मानसिंह दांगी विवेक जनपद जतारा उपाध्यक्ष बृजेश रावत रानू चतुर्वेदी बृजभान यादव अभिजीत सिंह जतारा एसडीएम सचिन गुप्ता जनपद सीईओ जतारा मोहनगढ़ तहसीलदार एवं जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी मौजूद रहे

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments