टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी के निर्देशन में चलाये जा रहे नावालिग / बालक/बालिका के दस्तयाबी अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एंव एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे थाना पलेरा से दिनांक 26/04/23 को गुमशुदा के पिता हरीराम चढार पिता मनुआ चढार उम्र 40 साल निवासी रजपुरा थाना पलेरा की रिपोर्ट पर थाना पलेरा में अपराध क्रमांक 136/ 23 धारा 363,366, 366-ए ताहि) का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना मे उक्त बालिका की दस्तयाबी हेतु बरिष्ट अधिकारियो से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना पलेरा से एक टीम गठित की गई टीम के सतत प्रयास से अपहृता बालिका को दिनांक 26/04/23 को कस्वा पलेरा से दस्तयाब किया जाकर नावलिग लडकी को उसके परिजनो को सुपुर्द किया ।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, उनि) एच.एल. अग्रवाल, उनि) मयंक नगाइच, प्रआर) रहमान खाँन, आर0 628 मनोज जाटव, आर0 09 आशुतोष तिवारी, म0आर0 643 दिव्या तिवारी, आर एनआरएस हरिओम नायक की अहम भूमिका रही ।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments