टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा सीएम राइज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरगापुर के छात्रों के साथ जनसंवाद कर छात्रों को यातायात नियमों, साइबर अपराध एवं महिला एवं बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी दी। उक्त के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को यातायात नियमों के बारे में तथा यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी जिसमें छात्रों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने एवं दोपहिया वाहन पर दो से अधिक व्यक्तियों को ना बैठाने साथ ही दुपहिया वाहन तीव्र गति से ना चलाने के साथ रोड पर वाहन चलाने से संबंधित नियमों के बारे में जानकारी दी। तथा साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधी किस प्रकार से नए-नए तरीकों से फ्रॉड कर रहे हैं तथा इन से कैसे बचा जा सकता है इसके अंतर्गत किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते के बारे में कोई जानकारी जैसे खाता क्रमांक, आधार क्रमांक, ओटीपी कोई भी जानकारी ना देने के बारे में बताया तथा सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टि्वटर आदि का उपयोग करते समय अपने सोशल मीडिया अकाउंट का मजबूत पासवर्ड बनाएं अपनी फोटो आदि प्राइवेसी मोड पर रखें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें । साथ ही महिला एवं बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों एवं उनसे संबंधित कानूनों के बारे में जानकारी दी।
युवा छात्रों को पुलिस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भर्ती होने हेतु किस प्रकार तैयारी करें एवं क्या तैयारी करें , के बारे में पुलिस अधीक्षक एवम थाना प्रभारी खरगापुर द्वारा बताया गया।
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के द्वारा स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी खरगापुर उपनिरीक्षक नितेश जैन एवं सीएम राइज बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments