Header Ads Widget

ठेकेदारों व अधिकारियों की लापरवाही से नहीं मिल रहा ग्रामीणों को घरों में पानी

टीकमगढ़ जिले की तहसील मोहनगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गौर मैं नल जल योजना के तहत शासन द्वारा पानी की टंकी तो बनाई गई और 797 कनेक्शन भी किए गए,जिससे शिवराज मामा के राज में भान्जे-भांजियों को घर से बाहर पानी लाने न जाना पड़े लेकिन यहाँ तो पानी के लिए घर से 500 मीटर से लेकर1किलो मीटर तपती धूप व गर्मी में दूर बोरबेल या नल पर लाइनों में लगकर भान्जे-भांजियों को पानी लाना पड़ रहा है जिसकी शिकायत लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार की, जिसका आज दिनांक तक कोई निराकरण नही हुआ है और न ग्राम पंचायत गोर मैं रेगुलर पीने का पानी दिया गया,लेकिन सोचने की बात तब आती हैं जब शिकायत होने के बाद भी ग्राम पंचायत गोर मैं कोई अधिकारी देखने व निराकरण करने नहीं आया। अब देखना होगा कि खबर चलाई जाने के बाद अधिकारी पहुंचते हैं यह स्थिति जस की तस बनी रहेगी

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments