Header Ads Widget

यूपीपीएससी में सातवीं रैंक पाकर टीकमगढ़ जिले का नाम किया रोशन वनी एसडीएम


टीकमगढ़ जिले के वार्ड नंबर 23 की रहने वाली बेटी मोहसिना बानो ने यूपीपीएससी में सातवीं रैंक प्राप्त कर टीकमगढ़ जिले का नाम रोशन किया हम आपको बता दें की मोहेसना बानो एक साधारण परिवार से आती है जोकि टीकमगढ़ के जाने-माने जनाब हाजी इकराम जो कि पुराने बस स्टैंड पर एक किराना एवं पान की दुकान चलाते हैं एवं इनकी मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है जिन्होंने लगातार अच्छी पढ़ाई कर यूपीपीएससी में 7 बी रैंक प्राप्त की और एसडीएम बनी जब मोहसिना से बात की तो उन्होंने बताया की संतुलित दृष्टिकोण के साथ यदि व्यक्ति तैयारी करें तो सफलता जरूर मिलती है हालांकि एक बार पहले भी यह प्रयास कर चुकी थी लेकिन नाकामयाब रही तब दूसरी बार प्रयास किया और सफलता हासिल की टीकमगढ़ जिले के सभी सर्व समाजों ने बेटी मोहसिना को बधाइयां दी एवं शुभकामनाएं दी

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments