टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ बी0डी0 त्रिपाठी के द्वारा अपराधियो पर लगाम कसने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली पुलिस टीकमगढ द्वारा एक वर्ष पूर्व कलेक्टर महोदय द्वारा जारी किये गये आदेश के पालन मे लुक छिप रहे सचिन उर्फ सद्दाम खटीक नि० नरैया मुहल्ला टीकमगढ को दिनांक 24.04.23 को पकडकर राज्य की सीमाओ के बाहर उत्तर प्रदेश मे छोड़ा गया साथ ही उक्त जिला बदर का स्थाई वारंट तामील किया गया। उक्त कार्यवाही मे निरी0 मनीष कुमार, उनि जितेन्द्र सिंह यादव, प्रआर0 40 कैलाश, आर0 341 पुष्पराज, आर0 541 अनिल पचौरी, आर0 342 आनंद की विशेष भूमिका रही।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments