Header Ads Widget

आज मनाया जाएगा भगवान श्री चित्रगुप्त जी का जन्म जयंती उत्सव

टीकमगढ़ नगर के बड़ा तालाब स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर पर आज 27अप्रैल 2023 दिन गुरुवार गंगा सप्तमी के दिन हमारे आराध्य देव भगवान श्री 108 चित्रगुप्त महाराज का प्रकोटत्सव श्री 108 चित्रगुप्त ट्रस्ट मंदिर ताल दरवाजे में बड़े उत्साह के साथ आज मानना जायेगा
सर्वप्रथम *सुबह 9:00 बजे से 11:00 तक हवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा* जिसमें चित्रांश बंधु सपरिवार पधार कर हवन के कार्यक्रम में शामिल हो *तत्पश्चात दोपहर 12:00 बजे* *आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्रकोटत्सव बड़े ही भव्यता के साथ मनाया जाएगा* उसके पश्चात *छप्पन भोग का प्रसाद सभी श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा*
 उसके उपरांत *शाम 5:00 बजे से मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है पाठ के उपरांत महा आरती की जाएगी* तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा *सभी सम्मानीय चित्रांश बंधुओं से विशेष अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधार कर धर्म लाभ लें और अपने आराध्य देव भगवान* *श्री चित्रगुप्त जी का प्रकटोक्तसव बड़े धूमधाम से बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा हमारे सभी कर्मचारी बंधुओं को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है जिसका लाभ लेते हुए धर्म लाभ ले

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments