Header Ads Widget

विधायक एवं कलेक्टर ने स्वयं बहनों के भरे पंजीयन फार्म


टीकमगढ़। मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के अंतर्गत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन के द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों की संख्या में पात्र महिलाएं पहुंचकर अपना पंजीयन फार्म भर रही है साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भी लगातार शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
वहीं रविवार के दिन विधायक राकेश गिरी ने कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के साथ शहर के वार्डो में लगे मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना पंजीयन शिविरों में पहुंचकर निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं देखी,
साथ ही विधायक राकेश गिरी ने कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के साथ शहर के नगर भवन में लगे शिविर में पहुंचकर स्वयं लाडली बहन योजना के नामांकन फार्म भरे। 
वही विधायक राकेश गिरी ने शहर के वार्ड नंबर 6,5, नगर भवन ,7,8 राजमहल,नजरबाग वार्ड नंबर 13, 25,21, 19,20, सहित कई वार्डो में पहुंचकर निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं देखी।
वही विधायक राकेश गिरी ने बताया कि 30 अप्रैल 2023 तक योजना के लिए पंजीयन किए जाएंगे साथ ही मई माह में आवेदनों की स्कूटनी की जाएगी एवं 10 जून से सभी पात्र महिलाओं के खाते में प्रतिमाह ₹1000 राशि जमा की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान विधायक राकेश गिरी ने सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अधिक से अधिक योजना का लाभ लें।
वही विधायक राकेश गिरी ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के पहले आप सभी अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक कराएं एवं केवाईसी जरूर कराएं।
इस दौरान एसडीएम सीपी पटेल,जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, पुष्पेंद्र जैन,प्रमोद खरे सहित जिला प्रशासन के अधिकारी,कर्मचारी गण एवम नगर पालिका के कर्मचारी गण मौजूद रहे।

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments