टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने खेतों में उपलब्ध अतिरिक्त भूसे को अपने क्षेत्रों में स्थित गौशालाओं के लिये दान करें तथा अधिक से अधिक लोगों को इस हेतु प्रेरित भी करें जिससे खेतों में अनावश्यक रूप से पड़े हुये भूसे का सदुपयोग हो तथा भूसे में आगजनी आदि घटनायें भी नहीं हों। साथ ही कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्रों में स्थित गौशालाओं के लिये इच्छुक स्थानीय लोगों से भूसा दान में प्राप्त करें।
कलेक्टर श्री द्विवेदी के निर्देशानुसार जिले में संबंधित अधिकारियों द्वारा शासकीय गौशालाओं में पशुओं के उपयोग हेतु भूसे का संग्रहण कराया जा रहा है, जिससे बारिश एवं आगामी समय में पशुओं को पर्याप्त रूप से भूसा उपलब्ध रहे। इसी तारतम्य में बल्देवगढ़ जनपद की कुड़याला ग्राम की गौशाला में जनसहयोग से भूसा संग्रह किया गया।
0 Comments