Header Ads Widget

समाजसेवी एवं डॉ विनोद कुमार राय बने कलचुरी कालर समाज के प्रदेश उपसचिव

टीकमगढ़ जिले के समाजसेवी एवं डॉ विनोद कुमार राय को राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी एवं प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा कलचुरी कालर समाज का प्रदेश उपसचिव बनाया गया है जानकारी अनुसार डॉ विनोद कुमार राय टीकमगढ़ विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं उससे कहीं ज्यादा समाज सेवा मैं इनका नाम जाना पहचाना रहता है और आज यह पद पाकर कलचुरी कालर समाज का नाम रोशन किया वही टीकमगढ़ राय समाज ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाइयां दी

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments