Header Ads Widget

यातायात जागरूकता अभियान- अंतर्गत यातायात नियमों के पालन संबंधी दिलाई गई शपथ*

टीकमगढ़ / पुलिस मुख्यालय के आदेश से दिनांक 24.04.23 से 30.04.23 तक संपूर्ण मध्यप्रदेश में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में ,डीएसपी प्रिया सिंधी के नेतृत्व में
यातायात सप्ताह के अंतर्गत आज शपथ कार्यक्रम का आयोजन टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी की उपस्थिति में नजरबाग में किया गया कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी नवोदय विद्यालय, गुरु हरी किशन स्कूल, पुष्पा स्कूल, एंजेल अवार्ड स्कूल, होप अकैडमी के छात्र छात्राएं शिक्षकगण एवं पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित हुए कार्यक्रम में कलेक्टर टीकमगढ़ सुभाष कुमार द्विवेदी के द्वारा यातायात नियमों का पालन करने संबंधी शपथ सभी को दिलाई गई।
साथ ही एंजल अवार्ड पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता के संबंध में चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया अच्छी पेंटिंग एवं स्लोगन देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा यातायात नियमों की जागरूकता विषय पर वर्कशॉप आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के विषय में जैसे दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करने, वाहन पर दो से अधिक सवारी ना बिठाने एवं सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी गई।

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments