Header Ads Widget

पुलिस पेंशनर संघ जिला अध्यक्ष ने आयोजित किया ईद मिलन समारोह

टीकमगढ़ बीते दिन पुलिस पेंशनर संघ जिला अध्यक्ष पूर्व टीआई खलील मोहम्मद खान ने अपने निज निवास पर ईद मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें पुलिस पेंशनर संघ पदाधिकारी सदस्यगण सहित शहर के गणमान्य नागरिक तथा शहर के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ईद मिलन समारोह में खुशियां जाहिर की एक दूसरे को मीठी मीठी सुमैया का स्वाद लेकर मीठी मीठी ईद की शुभकामनाएं दी व देश में अमन चैन की दुआ मांगी श्री खान ने सभी का अभिवादन किया ईद मिलन समारोह में गणमान्य नागरिकों ने श्री खान को पुनः ईद की बधाई दी खलील मोहम्मद खान द्वारा गरीबों यतीमों बीमारों बेबाओं कमजोरो वृद्धों पड़ोसियों जरूरतमंदों महिलाओं बच्चों की मदद करने की अपील की बताया यही जिंदगी की असली कमाई है जो आपके साथ जाएगी बाकी सब यहीं रह जाएगा प्रनवीर सिंह यादव उमा शंकर चतुर्वेदी रामचरण समारी भगवानदास कड़ा किशोरी लाल राजपूत हर सेवक राय इलियास खान रमेश शर्मा अब्दुल सत्तार द्वारका प्रसाद राय सोहन लाल पाल भागीरथ विश्वकर्मा अच्छे लाल रजक इनाम मोहम्मद रामकृष्ण यादव राकेश उपाध्याय गोविंद दास अहिरवार श्यामबाबू द्विवेदी मुख्तियार अली कुदरत बैग रामसहाय विश्वकर्मा असगर खान वही पत्रकारों मे लतीफ अली प्रदीप खरे गोविंद दास विश्वकर्मा गिरीश खरे रियाजुद्दीन खान बी डी यादव समीर खान मोहसिन परशुराम अहिरवार तारिक इरफान खान महबूब खान अकरम खान रूपेश जैन उपस्थित रहे


टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments