Header Ads Widget

यातायात जागरूकता अभियान- रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया जागरूक

टीकमगढ़ /पुलिस मुख्यालय  के आदेश से दिनांक 24.04.23 से 30.04.23 तक संपूर्ण मध्यप्रदेश में  सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में ,डीएसपी सुश्री प्रिया सिंधी नेतृत्व में
 सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा  गांधी चौराहे  टीकमगढ़ पर रंगोली बनाई गई इसके साथ ही  संस्कार स्कूल में छात्र-छात्राओं की यातायात विषय पर वर्कशॉप एवं चित्रकला प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से जन सामान्य एवं छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई जैसे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं, दोपहिया वाहन पर तीन या अधिक सवारी ना बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें  चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, नशा करके वाहन ना चलाने, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष कुमार,तथा अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।


टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments