टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा चलाये जा रहे गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी संबंधी आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अति.पु. अधी. सीताराम ससत्या एवं एसडीओपी बी.डी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना खरगापुर स्टाफ दुबारा अपराध क्रं.. 81/ 23 धारा 363 भादवि में नाबालिक अपहृत गुमशुदा महेन्द्र वंशकार को दिनांक 26/04/23 को मुखबिर सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन खरगापुर से दस्तयाब किया गया। जिसे न्यायालय में कथन लेख कराये गये ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि, नीतेश जैन, उनि जयेन्द्र गोयल, प्रआर. दीपक गंगेले, आर. गौरीशंकर लोधी, आर. प्रवेन्द्र पटेल, आर. चालक रामसिंह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments