आज टीकमगढ़ जिले के कारी तेगेला पर आज सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक मजिस्ट्रेट चेकिंग लगाई गई जिसमें अतिरिक्त सीजेएम अमन सिंह भूरिया एवं देहात थाना प्रभारी प्रीति भार्गव की संयुक्त कार्यवाही देखने को मिली बताया गया है कि वाहन चेकिंग के दौरान विशेष तौर से हेलमेट गाड़ी की नंबर प्लेट गाड़ी के दस्तावेज एवं शराब पीने वालों पर कार्यवाही की गई चालानी कार्यवाही में चार पहिया वाहन के कुल 31 चालान किए गए जिनसे 32000 शमन शुल्क वह दोपहिया 25 वाहनों से 7500 पी ओ एस मशीन से बिना हेलमेट के तहत समन शुल्क किया गया वही चेकिंग के दौरान देहात थाने का समस्त स्टाफ रहा
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments