Header Ads Widget

विधुत विभाग व अन्य विभागों की तानाशाही के खिलाफ होगा आंदोलन- भारतीय किसान संघ

भारतीय किसान संघ की जिला बैठक भारतीय किसान संघ जिला कार्यालय ललितपुर बाईपास रोड तालाब के पीछे सम्पन्न हुई जिसमें जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने आयाम प्रमुख व आगामी विशाल किसान जागरूक सम्मेलनों पर चर्चा की । बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि विद्युत विभाग व अन्य विभागों द्वारा किसानों के साथ तानाशाही वाला रवैया अपनाया जा रहा है जिसे लेकर भारतीय किसान संघ एक धरना-प्रदर्शन व आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला व प्रदेश प्रशासन की होगी। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश गिरि गोस्वामी, नीरज श्रीवास्तव जिला सहमंत्री, जिला जैविक खेती प्रमुख राम गोपाल विश्वकर्मा, टीकमगढ़ तहसील अध्यक्ष भगवत सिंह सोलंकी, टीकमगढ तहसील उपाध्यक्ष शोभाराम कुशवाहा, टीकमगढ तहसील उपाध्यक्ष संतोष राजपूत, टीकमगढ तहसील कार्यकारिणी सदस्य देशराज रजक, दिगौड़ा तहसील अध्यक्ष राकेश सिंह घोष, दिगौड़ा तहसील उपाध्यक्ष फूलसिंह घोष, दिगौड़ा तहसील उपाध्यक्ष ग्यासी रैकवार, बड़ागांव धसान तहसील उपाध्यक्ष मोहनलाल गौतम, रामकिशन पाल, हरिराम राय, वीरन घोष, साहब सिंह ठाकुर, नरेंद्र सिंह ठाकुर, राजेंद्र सिंह ठाकुर, रामचरन विश्वकर्मा, रतीराम साहू, थुबना रैकवार, रामदीन साहू, राघवेन्द्र सिंह घोष, लल्लू रैकवार, दुश्यारा ग्राम समिति अध्यक्ष दौलत रैकवार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments