टीकमगढ़ वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश ने टीकमगढ़ जिले का युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक जैन मैनवार को घोषित किया है , टीकमगढ़ वैश्य महासम्मेलन का युवा जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर श्री कन्नू नायक जी , जिला अध्यक्ष राजेश साहू , कार्यकारी अध्यक्ष आंनद सोनी , महिला अध्यक्ष श्रीमतीं नीलम जैन , कुलदीप जैन ,संतोष पुस्तक , प्रशांत जैन एवं अन्य सभी सदस्यों ने तिलक , माला पहना कर बधाई और शुभकामनाएं दी और आगामी कार्यक्रमो की योजना बनाई....
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments