Header Ads Widget

इसरार मुहम्मद टीकमगढ ब्लाक काग्रेस कमेंटी के बने अध्यक्ष

टीकमगढ़ प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यादवेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री की अनुशंसा पर एवं जिला काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष नबीन साहू की सहमति से सन् 2008 से लगा तार ब्लाक काग्रेस कमेंटी टीकमगढ की जिम्मेदारी निभाने बाले ईमानदार कर्मठ काग्रेंस संगठन को मजबूती देने बाले यादवेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री के चहेते डा. इसरार मुहम्मद को टीकमगढ ब्लाक काग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष बनने पर काग्रेंस जनों ने बधाई दी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के प्रति आभार माना डा. इसरार मुहम्मद को बधाई देने बालों में सूर्यप्रकाश मिश्रा सचिव प्रदेश काग्रेस कमेंटी अब्दुल गफ्फार खान अघ्यक्ष नगर पालिका परिषद टीकमगढ महेन्द्र सिंह जशवंत नगर रिंकू भदौरा संजय नायक अनीस अहमद पार्षद राम कुमार यादव महेश चौरसिया मनोज पाठक ने बधाइयां दी

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments