Header Ads Widget

आज हाई रिस्क ग्राम थोना में सघन स्वच्छता अभियान

निवाड़ी जिले मे 28 अप्रैल 2023 को फाइलेरिया से सर्वाधिक प्रभावित गांव थोना में पंचायत और महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक संपन्न हुई जिसमें विश्व मलेरिया दिवस जागरूकता सप्ताह मनाए जाने के लिए चर्चा की गई । संविदा कर्मचारियों की हड़ताल के कारण , बंद उप स्वास्थ्य केंद्र थोना सुबह 11 बजे खुलवाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र थोना की सी एच ओ रितु यादव लगभग 1 माह से अनुपस्थित पाई गई । ध्यातव्य है कि कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा ग्राम थोना में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश विगत टीएल बैठक में दिए गए थे तदनुसार ग्राम में विशेष स्वच्छता अभियान मलेरिया कार्यालय टीकमगढ़ के द्वारा चलाया गया जिसमें बीएमओ कार्यालय निवाड़ी के कर्मचारियों द्वारा भी शभाग लिया गया । इस अभियान में संपूर्ण ग्राम में नालियों में जल का बहाव बनाया गया। साथ ही ग्राम के अनुपयोगी कुओं और पानी से भरे गड्ढों में , बीटीआई दवा का प्रयोग किया गया । 15 दिन में एक बार संपूर्ण ग्राम में बेसिलस थ्युरिंजेंसिस इसराइलेंसिस बीटीआई दवा का गंदे पानी में स्प्रे कराने के लिए मलेरिया अधिकारी एचएम रावत ने निर्देश दिए ।संपूर्ण ग्राम की नालियों में, टेमीफॉस दवा डाली गई और जल का निकास बनाया गया और जल के अस्थाई रिजरवायर चिन्हित किए गए। लोगों को मच्छर जनित बीमारियों फाइलेरिया मलेरिया से बचाव के लिए समझाइश दी गई ,नालियों में जल का बहाव बनाए रखने गड्ढों में ,जला हुआ तेल डालने और पानी को ढक कर रखने की बात कही गई ।उन्होंने ग्राम स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति के कार्य की जानकारी भी ली । ग्राम थोना में स्वच्छता मिशन में श्रमदान करने वालों में मलेरिया अधिकारी के साथ ,
अंजनी सोनकिया प्रभारी मलेरिया निरीक्षक निवाड़ी, लखन लाल अहिरवार एसएफडब्ल्यू,संतोष वाल्मिक, शहजाद अहमद खान , अब्दुल फईम खान राहुल वाल्मिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments