टीकमगढ़ /पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान (ऑपरेशन एहसास) के तहत पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी एवं महिला अपराध शाखा प्रभारी सुश्री प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में महिला थाना स्टाफ म0आर0 369 नूरजहाँ बानो, 530 रामसखी, 605 नम्रता परिहार म.आर 337 प्रियंका राजा. म. आर. 656 प्रतीक्षा चौहान को पुलिस मुख्यालय के द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन एहसास अभियान के अंतर्गत बुध्दविहार कालोनी स्थित एकेडमी पब्लिक स्कूल की छात्र/छात्राओं को PHQ द्वारा जारी वीडियो कोमल मूवी, सुनहरे पंख मूवी दिखाकर बच्चों को गुड टच, बेड टच इससे संबंधित कानून (एक्ट लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधि. 2012 के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही छात्र/छात्राओं को उनके साथ स्कूल कोचिंग में होने वाली हर अच्छी बुरी बात पर जाकर अपने माता-पिता के साथ सांझा करने एवं किसी भी व्यक्ति के लालच में न आने की समझाइश देकर जागरूक किया। एवं शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्प लाईन नम्बर जैसे चाईल्ड हैल्प लाईन न0 1098 एवं महिला हेल्पलाईन न0 1090 आदि के बारे में बताया गया साथ ही पेम्पलेट भी स्कूल के बाहर चस्पा किए जाकर जागरुक किया गया। इस दौरान करीबन 40-45 किशोरी छात्र/छात्रायें एवं शिक्षक मौजूद रही।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments