टीकमगढ़ जिले में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग मे आउटसोर्स पर काम करने वाली कंपनियां टेंडर प्रक्रिया में शामिल हो रही हैं जिसका बीते दिन सभी डाक्यूमेंट्स का सत्यापन किया गया जिसमें लगभग 8 कंपनियां टेंडर प्रक्रिया में शामिल हो रही हैं हम आपको बता दें की कोविड-19 मैं मेसर्स कामथेन सिक्योरिटी सर्विस इंदौर का काम टीकमगढ़ मैं चल रहा था जिसमें कंपनी द्वारा कई कर्मचारियों को लगाया गया था और कर्मचारियों ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए लगातार काम भी किया लेकिन लगभग 10 कर्मचारियों का पेमेंट कुछ महीनों का रोक दिया गया जो कि आज तक कर्मचारियों को नहीं मिला यह कर्मचारी कई बार टीकमगढ़ कलेक्टर को आवेदन भी दे चुके हैं लेकिन आज तक कंपनी ने कर्मचारियों का पेमेंट नहीं किया और आज यही कंपनी टेंडर प्रक्रिया में सम्मिलित हो रही है जिस कंपनी को अपने कर्मचारियों का ध्यान नहीं ऐसी कंपनी को टीकमगढ़ से भी ब्लैकलिस्टेड होना चाहिए जानकारी अनुसार 2016 में एक पत्र जारी हुआ था जो कि संयुक्त निदेशक राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान द्वारा मेसर्स कामथेन सिक्योरिटी सर्विस इंदौर को लिखा गया था जिसमें बताया गया था कि कामथेंन कंपनी के क्रियाकलापों को दृष्टिगत रखते हुए एवं कर्मचारियों को वेतन भुगतान एवं उनकी ईपीएफ एवं ई एस आई सी आदि अन्य देनदारियों का समय पर भुगतान आदि ना करने एवं श्रम कानूनों के तहत संस्था का परिचालन ठीक ढंग से ना करने के फल स्वरुप निफ्ट भोपाल केंद्र द्वारा संस्था एजेंसी में कामथेन सिक्योरिटी सर्विस को निफ्ट के समस्त केंद्रों एवं मुख्यालय में ब्लैकलिस्टेड किया है जिस पर निर्देशक निफ्ट भोपाल द्वारा अनुमोदित किया गया वही हम बात करें कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पन्ना की तो वहां पर भी 2019 में अस्पताल अधीक्षक ने कामथेन सिक्योरिटी सर्विस के ऊपर एफ आई आर दर्ज की थी जिसमें बताया गया था कि निविदा पश्चात अनुबंध अनुसार सफाई कर्मियों सुपरवाइजर से साफ सफाई का कार्य पूर्ण वित्तीय वर्षों में लिया गया उक्त फर्म के द्वारा सफाई कर्मियों सुपरवाइजर के पीएफ की राशि का भुगतान नहीं किया गया जिस पर कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पन्ना ने उक्त फर्म के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए एफ आई आर दर्ज करने का काम किया और अब हम बात करें सतना जिले की तो विधायक ने ध्यानाकर्षण में मांगा जवाब
गुनौर विधायक ने अपने ध्यानाकर्षण में कहा कि रीवा व सागर संभाग में स्वास्थ्य विभाग में ठेका प्रथा पर कार्यरत कर्मचारियों के भुगतान में 60% तक की कटौती की जा रही है इतना ही नहीं उनके ईपीएफ की कटौती तो हो रही है पर कर्मचारियों के खातों में उक्त राशि को जमा नहीं किया जा रहा सतना में कामथेन सिक्योरिटी फर्म द्वारा ठेका प्रथा में कर्मचारियों का भुगतान करती है विधायक ने अपने ध्यानाकर्षण में कर्मचारियों के खाते का स्टेटमेंट और ठेका कर्मचारी के नाम सहित एक लंबी सूची संलग्न की थी जिसमें सतना के भी बो कर्मचारी हैं जिनके ईपीएफ में गफलत की गई है
आखिर क्यों जब 2016 में कामथेन सिक्योरिटी सर्विस को ब्लैक लिस्ट किया गया था तो टेंडर प्रक्रिया में कंपनी को नहीं लेना चाहिए हालांकि टीकमगढ़ संयुक्त कलेक्टर संजय जैन को कामधेनु सिक्योरिटी सर्विस के बारे में समस्त दस्तावेज दे दिए गए हैं अब देखना होगा कि कामथेन सिक्योरिटी सर्विस को ब्लैक लिस्टेड होने के बावजूद टेंडर प्रक्रिया में शामिल करते हैं या नहीं
यह एक सवालिया निशान है
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments