भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा शक्ति केंद्र की बैठक संपन्न की गई जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नूना का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी बूथों पर जो कार्य कर रही है उसे आने वाले विधानसभा चुनाव में एवं लोकसभा चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित करेगी हमने प्रत्येक बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं की टोली तैयार की है जो चुनाव के दौरान बूथपर कार्य करेगी क्योंकि बूथ का चुनाव जीत का महामंत्र हम कार्यकर्ताओं को ज्ञात है उन्होंने आज बूथ स्तर बैठक में महामहिम राष्ट्रपति का अभिभाषण पढ़कर सुनाया गया एवं उस पर करणी कार्य 6 अप्रैल स्थापना दिवस का कार्यक्रम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती एवं ज्योतिराव फुले की जयंती पर कार्यक्रम बनाया गय यह सभी कार्यक्रम बूथ स्तर पर मनाए जाएंगे इसके लिए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ कार्यक्रम में महामंत्री नगर मंडल नरेश तिवारी ब्रजकिशोर तिवारी पूर्व महामंत्री विजय पटेरिया प्र त्येंद्र सिगाईपूर्व महामंत्री अनीश खान अल्पसंख्यक मोर्चा प्रफुल्ल द्विवेदी अरुण कुमार तिवारी राजकुमार यादव रानी रैकवार डोली रैकवार पुष्पेंद्र तिवारी विनय साहू लल्लू प्रजापति आदित्य योगी नीतन ताडिया सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर डोली रैकवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments