टीकमगढ़ जिला कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आज मंगलवार को आयोजन किया गया जिसमें लोगों की समस्याओं को लेकर आवेदन लिए गए वही टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ अंतर्गत पंचायत जगत नगर के सुंदर अहिरवार पिता जसुआ अहिरवार ग्राम जगतनगर ने जनसुनवाई में एक आवेदन सौंपा जिसमें बताया गया है कि ग्राम पंचायत जगत नगर के पूछी गांव में शासन द्वारा नाली निर्माण कार्य मरघत्यौ तक स्वीकृत किया गया था लेकिन अनाबेदक सरपंच ललिता आदिवासी पत्नी मुन्नी आदिवासी ग्राम पंचायत सचिव सुदामा प्रसाद तिवारी एवं सरपंच प्रतिनिधि गिरिराज सिंह बुंदेला के द्वारा फर्जी तरीका से बिल तैयार कर नाली निर्माण कागजों में दर्शाया गया है और उक्त बिल का 254200 रुपया का भुगतान सरपंच प्रतिनिधि ने अपने खाता में कर लिया है जो सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच ने उक्त राशि का बंदरबांट कर लिया है और उक्त स्थान पर कोई भी नाली का निर्माण कार्य नहीं हुआ है
वही आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि जो भी बिल लगाए गए हैं उसकी एवं ग्राम पंचायत के खाता की जांच की जाए और वरिष्ठ अधिकारियों से मौका मुआयना की जांच भी की जाए की नाली का निर्माण कार्य हुआ है या नहीं और जिसने यह पैसों का बंदरबांट किया है उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments