टीकमगढ़ नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत दाता इलाहीशाह बाबा रहमतुल्ला अलेह मऊचुंगी का 81 वा उर्स मुबारक बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा जिसको लेकर आज कमेटी की ओर से चादर शरीफ टीकमगढ़ के मुख्य चौराहों से निकाली गई है जानकारी अनुसार आज 5 अप्रैल को बाद नमाज मगरिब चादर शरीफ जामा मस्जिद से रवाना होकर शहर मैं चादर शरीफ निकालते हुए मजारे अक़दस पर पेश होगी,कल 6 अप्रैल को जनाब कमर वारसी कब्बाल लखनऊ द्वारा सूफियाना कब्बाली प्रोग्राम होगा,7 अप्रैल को हिंदुस्तान के जाने माने कब्बाल जनाब अनीस नबाब और जुनैद सुल्तानी के बीच शानदार अदबी कब्बाली का प्रोग्राम होगा आज सहर में चादर निकलते समय पुलिस विभाग की चाक चौबंद व्यवस्था रही
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments