Header Ads Widget

देहात थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने ओवरलोड ट्रक पर किया 54000 का चालान


टीकमगढ़ शहर में कुछ समय से ओवरलोड ट्रक देखे जा रहे थे जिस पर बीते दिन देहात थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने एक ओवरलोड ट्रक पर चालानी कार्यवाही की बताया गया है कि देहात थाने के सामने चेकिंग पॉइंट लगाया गया था जहां से यह ट्रक निकल रहा था ट्रक में धान 8 टन ओवरलोड भरी हुई थी और यह ट्रक राम मोदी मैसर्स ट्रांसपोर्ट कंपनी ग्वालियर का बताया गया है जिस पर जांच पड़ताल के बाद ₹54000 की चालानी कार्यवाही की गई

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments