टीकमगढ़ । थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 251/ 23 धारा 457,380 के अज्ञात आरोपियान की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा की गई इनाम उद्घोषणा थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 251/ 23 धारा 457,380 ताहि. मैं दिनांक 03.04.23 की रात्रि को गुलाब मैरिज गार्डन टीकमगढ़ में श्री बाबूलाल जैन के यहां चल रहे शादी समारोह से फरियादी बाबूलाल जैन के एक बैग में रखे सोने चांदी के जेवरात अनुमानित कीमत करीबन दस लाख 10,00000 रुपए अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिए गए थे। उक्त घटना के अज्ञात आरोपियान घटना दिनांक से फरार चल रहे है, जिनकी पतारसी के हर संभव प्रयास किए गए परंतु आज दिनांक तक उपरोक्त आरोपीयान का कोई पता नहीं चल सका है।
उक्त आरोपीयान को बंदी बनाने या बंदी बनाए जाने का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो बंदी बनाएगा या बंदी बनाए जाने के लिए सही सूचना देगा उसे 5000 रुपए से पुरस्कृत किया जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ का निर्णय अंतिम होगा।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments