Header Ads Widget

थाना कोतवाली पुलिस ने 5 जुआडियो को जुआ खेलते पकड़ा 20600 रूपये किये गये जप्त

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी बी0डी0 त्रिपाठी के द्वारा शहर मे हो रहे जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस टीकमगढ द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रह है इसी तारतम्य मे दिनांक 25.04.2023 को मुखबिर की सूचना के आधार पर बानपुर रोड पर पुरूषोत्तम नायक के खेत के पास जुआरियो मुकेश भंडारी नि0 लक्ष्मी टाकीज रोड टीकमगढ 2- ओमप्रकाश सोनी नि0 दीक्षित मुहल्ला टीकमगढ 3- आनंद नायक नि0 कटरा बाजार टीकमगढ 4- महेन्द्र खरे नि0 नर्सिंग कालोनी टीकमगढ 5- देवेन्द्र उर्फ रानू असाटी नि0 हवेली रोड टीकमगढ़ को जुआ खेलते पकडा जिनके पास से जुआ खेलने में प्रयुक्त रूपये कुल 20600 रूपये तथा 52 तास पत्ते जप्त किये गये तथा थाना पर अप0क्र0 320/23 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली के निरी0 मनीष कुमार, उनि) रघुराज सिंह, प्रआर0 272 ब्रजकिशोर, प्रआर0 247 मनोज, आर0 541 अनिल, 573 महेन्द्र, तथा एनआरएस सेवक, सुनील, अजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments