Header Ads Widget

बाइक चोरी के पांच आरोपीगिरफ्तार बुलेट सहित 4 महंगी बाइक बरामद

टीकमगढ़ शहर में लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के चलते एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आरोपियों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में गुरुवार को कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चार बाइक बरामद की गई है।
कोतवाली पुलिस ने गुरुवार शाम 5 बजे बाइक चोरी के मामले का खुलासा किया। थाना टीआई मनीष कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के ज्यादातर मामले सार्वजनिक स्थानों से निकलकर सामने आए थे। इसी आधार पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य बाजार सहित बैंकों के आसपास पुलिस के जवान तैनात कर निगरानी रखने की योजना बनाई । आज रेलवे स्टेशन के पास दो युवकों को संदिग्ध परिस्थिति घूमते हुए देखा गया। पुलिस टीम ने तत्काल उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों ने बाइक चोरी का जुर्म स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर उनके तीन अन्य सहयोगियों और 4 बाइक को बरामद किया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि सार्वजनिक स्थानों से महंगी बाइक चोरी कर सस्ते दामों पर बेचा करते हैं। पुलिस ने जब्त 4 बाइकों की कीमत 5 लाख रुपए बताई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से एक बुलेट, दो अपाचे और एक बजाज केटीएम बाइक जब्त की है।

*इन आरोपियों को किया गिरफ्तार*

1- संदीप परमार, जिला ललितपुर

2- अवतार पाल, जिला ललितपुर

3- भूपेंद्र परिहार, जिला शिवपुरी 
4- राजा चौहान, जिला शिवपुरी
5- पुष्पेंद्र कोरी, जिला शिवपुरी आरोपियों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक रामसेवक झा, ब्रजकिशोर, मनोज, मनीष भदौरिया पुष्पराज, भुवनेश्वर, शिव शंकर, अजय, सुनील की भूमिका सराहनीय

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments