भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी अधिसूचना अनुसार भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा टीकमगढ़ की नवीन प्रबंध कार्यकारिणी के गठन हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा टीकमगढ़ सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि 31 जनवरी 2023 को निरस्त कर 23 अप्रैल 2023 को नवीन तिथि का निर्धारण किया गया है। 23 अप्रैल को निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाही स्थानीय उत्सव भवन टीकमगढ़ में पूर्वान्ह 10 बजे से प्रारंभ कर उसी दिन पूर्ण की जायेगी।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा टीकमगढ़ श्री द्विवेदी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को नियमानुसार संपादित कराये जाने हेतु महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र टीकमगढ़ राजशेखर पाण्डेय को पीठसीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
0 Comments