Header Ads Widget

विधायक राकेश गिरी ने बगाज माता मंदिर में जलाए 21 सौ दीपक लाडली बहना योजना का किया प्रचार प्रसार

टीकमगढ़ जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बगाज माता मंदिर परिसर में रविवार के दिन विधायक राकेश गिरी ने एसडीएम,तहसीलदार सहित पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी एवं स्थानीय लोगों के साथ मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए, साथ ही बगाज माता की आरती में शामिल हुए।
वही विधायक राकेश गिरी ने अधिकारियों एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी के साथ मंदिर में दीपक जलाकर लाडली बहना योजना का प्रसार प्रचार किया।
विधायक राकेश गिरी ने बताया कि लाडली बहना योजना की जागरूकता के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है शहर के अलग-अलग वार्डो और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर महिलाओं के फार्म भरे जा रहे हैं इसी क्रम में रविवार की रात्रि प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बगाज माता मंदिर परिसर में 2100 दीपक जलाकर लाडली बहना योजना के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान विधायक राकेश गिरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी गिरी के साथ मंदिर परिसर में और स्थानीय महिलाओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक लाडली बहना योजना के फार्म भरे जाएंगे इसके बाद हितग्रहियों
के आवेदन पत्र की जांच होगी और 10 जून से पात्र महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना के तहत ₹1000 डाले जाएंगे।
इस मौके पर कार्यक्रम में एसडीएम सी पी पटेल, तहसीलदार आरपी तिवारी, बंटी तिवारी, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनीराम लोधी, रूप सिंह लोधी, नंदकिशोर दीक्षित, राजेंद्र मिश्रा, महेश गौतम, सहित अधिकारी कर्मचारी एवं मंदिर ट्रस्ट के सदस्यगण मौजूद रहे।

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments