Header Ads Widget

देहात थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टा एवं 1 जिंदा कारतूस के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस सीताराम सत्या एवं एस. डी.ओ. (पी) वी. डी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अवैध शराब, अवैध हथियार अपराधियों के विरुद्ध धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो आज दिनांक 13/04/2023 जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि जिला जिला बदर आरोपी मकुंदी पाल पिता गिरधारी पाल उम्र 49 साल निवासी ग्राम मउघाट का अपने सोनू डीजे वाले के मकान के पीछे बैठा हैजो उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना देहात से टीम में प्रआर0 88 राकेश, 181 अवधेश, आर0 19 अर्जुन को कार्यवाही हेतू रवाना किया गया जो जिला बदर आरोपी मकुंदी पाल पिता गिरधारी पाल उम्र 49 साल निवासी ग्राम मउघाट में सोनू डीजे वाले के मकान के पीछे बैठा मिला जिसे हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस रखे मिलने पर आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया उक्त आरोपी को कलेक्टर टीकमगढ द्वारा आदेश दिनांक 20/आरडीएम / जि0ब0/ 2021 दिनांक 07/06/23 के पालन में 01 वर्ष के लिए जिले की राजस्व सीमा से निष्कासित आदेश पारित किया गया था उक्त आदेश का आरोपी द्वारा उल्लंघन किया गया आरोपी केविरुद्ध थाना देहात में अप0 क्र० 144/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट 14 15 राज सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व से करीबन 09 प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध है। उक्त कार्यवाही में प्रआर0 88 राकेश, 181 अवधेश, आर0 19 अर्जुन एवं एनआरएस मलखान की सराहनीय भूमिका रही है ।

Post a Comment

0 Comments