टीकमगढ़। शहर के मऊचुंगी नाका के पास आगामी 13 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कथा के यजमान रंजीत सिंह परिहार ने बताया कि 13 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ ही कथा का शुभारंभ हो जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा को लेकर शहर की जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड पीठाधीश्वर इन दिनों टीकमगढ़ के प्रवास पर हैं। लंबे समय बाद बुंदेलखंड पीठाधीश्वसर एवं त्रिदेव हनुमान मंदिर धजरई के महंत सीताराम दास जी महाराज के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा शहर में होने जा रही है। यह कथा आगामी 13 अप्रैल से शुरू होकर 19 अप्रैल 2023 तक चलेगी। 20 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। 13 अप्रैल को कलश यात्रा श्री राम जानकी मंदिर सुधा सागर रोड से शुरु होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी। यात्रा के लिए कलश तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही भव्य मंच भी कथा को लेकर तैयार किया गया है। 13 अप्रैल से बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत सीताराम दास महाराज के मुखारबिंद से कथा श्रवण करने का पुण्य लाभ मिलेगा।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments