Header Ads Widget

थाना जतारा पुलिस द्वारा 12 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ दिनाँक 8/4/23 को फरियादी रूपेश बाल्मीकि पिता भूरे बाल्मीकि उम्र 35 वर्ष निवासी बराना थाना बम्हौरीकलाँ नै रिपोर्ट लेख कराया कि मेरा भाई चिन्जू उर्फ रमेश बाल्मीकि बराना का शैलेन्द्र उर्फ शैलू बाल्मीकि दिनऊ के साथ ग्राम शाह मे बिनोद बाल्मीकि के घर पार्टी करने गये थे दिनांक 8/4/23 के 3 बजे दिन मे सूचना मिली कि चिन्जू उर्फ रमेश खत्म हो गया है जो बिनोद के आँगन में चित पड़ा है रिपोर्ट पर मर्ग क्र.17/23 धारा 174 जाफी का कायम कर जांच की गई। दौरान मर्ग जाँच मृतक के शव की पीएम कराया गया जो डाँ द्वारा मृतक की मृत्यु का कारण तिल्ली फटना लेख किया है। कथन साक्षी मृतक के परिजन, निरीक्षण शव पंचायत नामा कार्यवाही, शार्ट पीएम रिपोर्ट, नक्शा मौका से आरोपी शैलेन्द्र उर्फ शैलू बाल्मीकि निवासी दिनऊ के विरूद्ध अपराध क्र.91/23 धारा 302ताहि का पाये जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया जो मामले की गंभीरता को देखते हुये श्री कासवानी के द्वारा तत्काल आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये गये। अति. पुलिस अधी सीताराम सत्या व अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना जतारा से थाना प्रभारी उनि हिमाँशु भिंडिया के द्वारा पुलिस टीम गठित की गई जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी शैलेन्द्र उर्फ शैलू बाल्मीकि की तलाश कस्वा जतारा व उसके निवास स्थान व मिलने के संभावित स्थानो पर दविश दी जिसे दिनाँक 9/4/23 को दस्तयाब कर हिकमत अमली से पूँछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि उसने शाह मे बिनोद बाल्मीकि के घर माँस बनवाया था लेकिन उसे खाने के लिये नही मिला जिससे शराब पीकर उसने चिन्जू उर्फ रमेश बाल्मीकि के पेट में लातो से मारपीट किया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आरोपी को दिनाँक 9/4/23 के 18.50 बजे गिरफ्तार किया गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जतारा हिमांशु भिंडिया, उनि रवि सिंह कुशवाह, प्र. आर. बालकिशन श्रीवास, प्र. आर. चालक पुष्पेन्द्र शर्मा, आर. भूपेन्द्र सिंह, आर. मनोज सविता, आर. अवनीश यादव, आर. रूपेश की • सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments