टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या एव एस. डी.ओ. (पी) वी. डी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अवैध शराब, अवैध हथियार की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है जो दिनांक 07/04/2023 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनेश उर्फ ब्लेड पिता नन्हे भैया अहिरवार उम्र 32 साल निवासी अनंतपुरा थाना देहात टीकमगढ़ का अपने खेत अनंतपुरा मौजा पर देशी कट्टा लिये घूम रहा है जो थाना से टीम में सउनि० हरिशंकर सिंह, आर0 527 अवनीश पुरी, एनआरएस मलखान अहिरवार को गठित कर कार्यवाही हेतू रवाना किया गया जो आरोपी दिनेश उर्फ ब्लेड पिता नन्हे भैया अहिरवार उम्र 32 साल निवासी अनंतपुरा थाना देहात टीकमगढ़ अपने खेत पर एक देशी कट्टा 12 वोर एवं 1 जिंदा कारतूस अवैध रूप से रखे मिलने पर आरोपी दिनेश उर्फ ब्लेड अहिरवार से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना देहात में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय टीकमगढ पेश किया गया है उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना में विभिन्न धाराओ के तहत आपराधिक रिकार्ड है उक्त आरोपी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है उक्त कार्य करने में सउनि० हरिशंकर सिंह, आर0 527 अवनीश पुरी, एनआरएस मलखान अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही है ।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments