भाजपा मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी व स्वप्निल तिवारी ने बताया कि आज अप्रैल माह की आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम का सौं वां संस्करण को जिले में 100 चिन्हित स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों द्वारा सुना गया । जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने कार्यक्रम को सुनकर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात भारत की राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है।यह कार्यक्रम देश के इतिहास में पहला कार्यक्रम है जो गैर राजनैतिक है।30 अप्रैल को इस कार्यक्रम का सौं वां एपिसोड प्रसारित किया गया है,पूरे प्रदेश में 64100 बूथों पर चिन्हिट जगहों पर यह कार्यक्रम सुना गया, और जिला स्तर पर 100 स्थानों पर इस कार्यक्रम को सुना गया।कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर नए इनोवेटिव आइडिया का काम करने वाले लोगों को जोड़ा गया,इस कार्यक्रम में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समाज के प्रबुद्ध जनों, खिलाड़ियों, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों ,अग्रणी किसानों रचनात्मक काम करने वाले तथा आम नागरिकों के साथ इस कार्यक्रम को सुना गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न उदाहरण दिए, इसके साथ ही उन्होंने लिंगानुपात सुधार में हरियाणा का जिक्र किया। डिजिटल इंडिया से होने वाले फायदे गिनाए, उन्होंने बताया आज भारत के किसान की खेती की उत्पादन क्षमता बढ़ी है और किसान भाई आत्मनिर्भर बन सकें है। उन्होंने कोरोना काल में डिजिटल शिक्षा के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की हौसला अफजाई की। अमित नुना ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज में एकरूपता में आपसी समरसता लाने का कार्य कर रही है और राष्ट्रहित के कार्यों में दिन रात सेवा भाव से जुटी हुई है।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments