Header Ads Widget

यंग इंडिया के बोल सीजन 03 से युवाओं को मिलेगा राजनीति प्रदेश एवं देश स्तर तक अवसर :- अभिराज शर्मा

टीकमगढ़:- भारत की युवा आवाज को युवा मंच देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मंशा अनुरूप यंग इंडिया के बोल सीजन 01 एवं 02 की अपार सफलता के बाद सीजन 3 का विमोचन युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिराज शर्मा द्वारा किया गया जिसमें 15 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन आवेदन किया जो प्रतियोगिता में 25 अप्रैल के बाद शामिल होंगे। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र भास्कर ने बताया कि प्रतिभागी जिला,प्रदेश एवं देश स्तर तक यंग इंडिया के बोल भाषण प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर राजनीति में अवसर प्रदान होगा।
देश में चल रही बेरोजगारी महंगाई बेगारी महिला असुरक्षा किसानों की फसल का मुआवजा न देना , लोकतंत्र की हत्या सरेआम की जा रही हैं जैसे मुद्दों युवा अपनी बात रख सकेंगे।
इस मौके पर राजीव जैन, कर्मेन्द्र व्यास, नीलेश जैन, पुष्पेंद्र यादव, आकाश राय, पार्षद गगन जैन, अंशुल यादव, अतहर खान आदि युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे।

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments